शुलिनी सेवा दल द्वारा सोलन शहर सार्वजनिक स्थानों पर 100बेंच लगाने जा रहा है । जिससे शहरवासियों को बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी।शूलिनी सेवा दल समय समय पर शहर में इस तरह के कार्य करता रहता है । शाम के समय शूलिनी सेवा दल द्वारा सोलन के मॉल रोड पर जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाती है । साथ ही अभी तक शूलिनी सेवा दल द्वारा 41शादी करवा दी गई है। शूलिनी सेवा दल 2014 से सोलन शहर में इस तरह के सामाजिक कार्य करवा रहा है।
अधिक जानकारी देते हुए संयुक्त सचिव सनी बंसल ने बताया की शूलिनी सेवा दल सोलन के प्रत्येक वार्ड में 100 बेंच लगवाने जा रहा है।अभी तक शूलिनी सेवा दल 45 बेंच लगवा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया की अभी तक शूलिनी सेवा दल संस्था में 300 लोग जुड़ चुके है जिनसे हर महीने 500रुपए लिए जाते है अभी तक शूलिनी सेवा दल 41 शादियां करवा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया की 2022 से शूलिनी सेवा दल द्वारा सोलन मॉल रोड पर शाम के समय 100 जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रहा है । आगे भी शूलिनी सेवा दल इस तरह के सामाजिक कार्य करवाता रहेगा।