दिल्ली दौरे से शिमला लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे पहले से निर्धारित संगठन की मीटिंग के लिए दिल्ली गए थे।मुख्यमंत्री के बदलाव और मंत्रिमंडल में फेरबदल की फिलहाल कोई संभावना नहीं है।विपक्ष के मुख्यमंत्री बदलने की टिप्पणियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्णिम रथ यात्रा के शेड्यूल को अन्तिम रूप दिया जा रहा है जिसको लेकर शीर्ष नेतृत्व के साथ भी चर्चा हुई है।
वहीं राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के स्थापना के स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य पर विधानसभा का विशेष सत्र रखा गया है जिसमें 17 सितंबर को राष्ट्रपति सदन को संबोधित करेंगे।विशेष सत्र राजनीति से ऊपर उठकर सभी विधानसभा सदस्यों और प्रदेश के लिए गौरव की बात है।आज शाम सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है जिसमें सभी के विचारों को सुना जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी कसौली में कोविड वैक्सीन की सिंगल डोज बना रहा है जिसका परीक्षण चल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।