एस.एस.राजामौली की आरआरआर ने 95वें अकाडमी अवॉर्ड्स में इतिहास रच दिया. नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. एम.एम.कीरावनी और चंद्र बोस ने टीम की तरफ़ से ये अवॉर्ड स्वीकार किया. नाटू नाटू की लाइव परफ़ॉर्मेंस भी हुई, भारतीय संगीत ने पूरी दुनिया को झूमने पर मजबूर कर दिया. नाटू नाटू (Naatu Naatu) के सिंगर्स राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव (Rahul Sipligunj and Kaala Bhairava) ऑस्कर के स्टेज पर परफ़ॉर्म करने वाले पहले तेलुगु गायक बन गए. ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान ही राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव रिहाना से मिले.
राहुल सिप्लीगंज ने शेयर किया भावुक पोस्ट
सपने सच होते हैं और ‘नाटू नाटू’ के सिंगर राहुल सिप्लीगंज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. ऑस्कर में परफ़ॉर्म करने के बाद वो रिहाना से मिले. सोशल मीडिया पर प्यारी सी फ़ोटो शेयर करते हुए राहुल ने इस बात की जानकारी दी.
राहुल सिप्लीगंज ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मैं एक खूबसूरत दिल वाली सबसे बेहतरीन महिला से मिला. अभी तक रिहाना की विनम्रता पर यकिन नहीं आ रहा. आप कितनी ज़्यादा ज़मीन से जुड़ी हुई हैं? हमारे परफ़ॉर्मेंस और ऑस्कर जीतने के लिए शुभकामना देने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. ये मेरे लिए बहुत ही भावुक पल है.’
काल भैरव ने भी कही दिल की बात
‘नाटू नाटू’ के दूसरे सिंगर काल भैरव ने भी रिहाना के साथ तस्वीर शेयर कर अपने दिल की बात कही. काल भैरव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब ये हुआ तब मेरे पास शब्द नहीं थे. एक ऐसा आर्टिस्ट जिसे मैं हमेशा से पंसद करता आया हूं. मैं उनसे कहना चाहता था कि मुझे उनका गाना Stay कितना पसंद है और मैं इसे लाखों बार सुन चुका हूं. लेकिन मेरे पास शब्द ही नहीं थे. ये याद मेरे दिल में हमेशा Stay करेगी.’
12 मार्च को ऑस्कर के मंच पर राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव ने ‘नाटू नाटू’ की ऐसी परफ़ॉर्मेंस दी जिसे सालों तक याद रखा जाएगा. परफ़ॉर्मेंस के बाद दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई.