सोलन में नगर परिषद सफाई कर्मियों ने आज अचानक हड़ताल कर दी | कोई भी सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी पर नहीं गया | सभी कर्मियों ने नगर परिषद के मैदान में बैठ कर रोष प्रदर्शित किया | इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़ास ख्याल रखा गया | सभी सफाई कर्मियों द्वारा अचानक हड़ताल करने से शहर की सारी सफाई व्यस्था चरमरा गई |और घरों से आज कूड़ा नहीं उठ पाया | जानकारी के अनुसार यह हड़ताल इस लिए की गई क्योंकि सफाई कर्मी पिछले काफी समय से मांग कर रहे है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए और उन्हें डेली वेज पर रखा जाए लेकिन नगर परिषद अधिकारियों ने जब उनकी बात को अनसुना कर दिया तो उन्हें आज मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा |
समाज सेवी मनोज रघुवंशी और सफाई कर्मियों ने रोष प्रकट करतेफ हुए कहा कि वह पिछले करीबन 15 वर्षों से सोलन शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे है अपना स्वास्थ्य दाव पर लगाने के लिए उन्हें महज सात से आठ हज़ार रूपये मिलते है | उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से वह नगर परिषद अधिकारियों को आग्रह कर रहे है कि उन्हें डेली वेज पर रखा जाए और उनका वेतन बढ़ाया जाए लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं की गई है | इस लिए वह आज हड़ताल कर रहे है जिसको लेकर वह कार्यकारी अधिकारी और उपायुक्त सोलन को ज्ञापन सौंपेगे और अपनी मांगो से अवगत करवाएंग | उन्होंने कहा कि कोविड जैसे संकट के समय भी वह जान हथेली पर रख कर अपनी सेवाएं दे रहे है लकिन उसके बावजूद भी उनकी मांगो की और ध्यान नहीं दिया जा रहा है |
वहीँ कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि सफाई कर्मियों को डेली वेज पर करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है लेकिन जो अधिकारी यह कर सकता है उनसे सफाई कर्मियों की बात करवाई जा चुकी है | लेकिन जहाँ तक वेतन की बात है इस बारे में परिषद की बैठक में मुद्दा रखा जाएगा जो भी फैंसला सदन करेगा उस पर अमल किया जाएगा | उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी ज़्यादा कोविड संकट और इसके नियमों से अनभिज्ञ है उन्होंने सफाई कर्मियों को चेतावनी दी कि वह उन पर ज़रूरी सेवाओं को रोकने पर कार्रवाई कर सकते है लेकिन वह उनकी अज्ञानता को लेकर उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में जितना सम्भव होगा वह किया जाएगा |