किसी खोए हुए खजाने का मिलना बड़ी उपलब्धि माना जाता है. ऐसी ही एक उपलब्धि बहामास (Commonwealth of The Bahamas) के हाथ लगी है. यहां 350 साल बाद एक ऐसे जहाज के मलबे को खोज लिया गया है जो साल 1656 में डूब गया था. स्पेन का ये जहाज डूबते हुए खजाने से लदा था. बेशकीमते हीरे, जवाहरात सहित आभूषणों का ये खजाना अब 350 साल बाद मिला है.
350 साल बाद मिला खजाना
स्पेन के इस जहाज का नाम Nuestra Señora de las Maravillas था. ये जहाज 1656 में लिटिल बहामास बैंक के पश्चिमी छोर पर डूब गया था. अब 350 साल बाद इस जहाज का मलबा 13 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ मिला.
बहामास सरकार द्वारा एलेन एक्सप्लोरेशन को डूबे हुए जहाज का मलबा ढूंढने के लिए लाइसेंस दिए जाने के बाद, बहामास और अमेरिका के समुद्री पुरातत्वविद और गोताखोर अपने काम पर लग गए और अब इनकी कोशिशों के बाद इस जहाज का मलबा खोजा गया है.
खजाने में मिली दुनिया की सबसे कीमती चीज़ें
इस जहाज के मलबे में गोल्ड फिलीग्री चेन, क्रॉस ऑफ सैंटियागो से जड़ा सोने का पेंडेंट, इंडियन बेजोर स्टोन और ओवल एमेराल्ड जैसे बेशकीमती आभूषण बरामद किये गए हैं. रैकवॉच पत्रिका के संपादक और ब्रिटेन के समुद्री पुरातत्वविद डॉ. सॉन किंग्सले ने इस खोज अभियान के संबंध में बताया कि, ‘350 साल बाद जहाज का मलबा मिलना चमत्कार की तरह है और इस तरह के चमत्कार कभी भी हो सकते हैं. यह एक सफल पुरातात्विक अभियान रहा.’
1656 में डूब गया था जहाज
13वीं शताब्दी की वर्जिन मैरी की मूर्ति के नाम पर इस जहाज की नामकरण हुआ था. ये अमेरिका से स्पेन जा रहा था. उस समय इसमें खजाना भरा हुआ था. 4 जनवरी 1656 की आधी रात को नैविगेशन में गड़बड़ी के बाद यह जहाज चट्टान से टकरा गया और फिर डूब गया. इस दुर्घटना के बाद जहाज में सवार 650 लोगों में से सिर्फ 45 लोग ही जिंदा बच सके. जिंदा बचे कई लोगों को शार्क ने खा लिया. अब जा कर इसका मलबा मिला है.