Parwanoo Municipal Council President and his team did not let the wheel of development stop even after hurdles: Vinod Sultanpuri

सरकार का लक्ष्य सेवा देना है जनता से लाभ कमाना नहीं : विनोद सुल्तानपुरी

सोलन  में अनलॉक होने के बावजूद भी अभी तक दूर दराज के क्षेत्रों में  सरकारी बसों की सेवा बहाल नहीं हुई है | जिसके चलते क्षेत्र वासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है | गरीब और असहाय लोग अपने गावं से शहर की ओर ज़रूरी कार्य करने भी नहीं आ पा रहे है | इस बात का खुलासा प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने किया | उन्होंने कहा कि वह कई बार बसों की चलाने की मांग संबंधित अधिकारी को रख चुके है लेकिन अभी तक यह बस सेवा बहाल नहीं हुई है | इस लिए वह एक बार फिर  मीडिया  के  माध्यम से प्रदेश सरकार को आग्रह करते है कि वह इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकालें और बंद की गई बसों को बहाल करें | 

रोष प्रकट करते हुए   प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी  ने कहा कि वह अपने क्षेत्र मझयारी और मालगी  बस सेवा  के बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी सोलन को बहाल करने के लिए आग्रह कर चुके है लेकिन अभी तक यह बस सेवा आरम्भ नहीं हुई है | जिसके चलते क्षेत्र वासियों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि प्रबंधक ने उन्हें कहा है कि जिस क्षेत्र में सवारियां बेहद कम है उन क्षेत्रों में बसों को अभी आरम्भ नहीं किया गया है | सुल्तानपुरी ने कहा कि  सरकार का कार्य हर व्यक्ति को सुविधा पहुंचाना है और उसका लक्ष्य लाभ कमाना नहीं है | अगर कुछ रूट्स पर उन्हें घाटा भी उठाना पड़ रहा है तो उसे सरकार को वहन करना चाहिए लेकिन बस सेवा बंद नहीं करनी चाहिए |