सामान्य आयोग नहीं बना तो 16 मार्च को शिमला में होगा हिमाचल का सबसे बड़ा आंदोलन : रुमीत सिंह ठाकुर
सोलन में देवभूमि क्षेत्रीय संगठन और देवभूमि स्वर्ण संगठन द्वारा प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि दिए गए समय पर अगर समान्य वर्ग आयोग का गठन नहीं किया तो उन्हें एक बड़े और उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेवार सरकार होगी। यह चेतावनी रुमीत सिंह ठाकुर और मदन ठाकुर ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 68 लाख स्वर्ण प्रदेश में जाग चुके है वह जानते है कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ भाजपा और कांग्रेस खेलती आई है। अच्छे अंक लेने के बाद भी उनके बच्चे बेरोज़गार घूम रहे है। गरीब होते हुए भी स्वर्ण समाज के लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिल रही है। झूठे मुकदमें बना कर उन्हें गुलामी भरा जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है। लेकिन अब वह यह सहने वाले नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार को यह भी आगाह किया है कि सामन्य वर्ग आयोग में राजनीतिक दलों के नेताओं को किसी भी सूरत में शामिल नहीं किया जाए और साथ में आयोग के गठन को हिमाचल की दृष्टि से अधिकारियों के विचार विमर्श कर बनाया जांचा चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग के गठन में किसी भी राज्य के नियम कॉपी पेस्ट वह नहीं होने देंगे।
रुमीत सिंह ठाकुर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि दस दिसंबर को स्वर्ण समाज ने प्रदेश सरकार को अपनी शक्ति का छोटा सा नमूना दिखाया था जिस पर प्रदेश सरकार को घुटने टेकने पड़े थे। उस समय सरकार ने वायदा किया था कि 15 मार्च तक सामान्य वर्ग आयोग का गठन कर दिया जाएगा। यह तिथि पास में आ रही है अगर दिए गए समय में आयोग का प्रारूप तैयार नहीं किया गया तो इस बार स्वर्ण समाज पूरी ताकत के साथ शिमला में 16 मार्च को महा आंदोलन करेगा। ऐसा आंदोलन प्रदेश में पहली बार होगा जिसकी कल्पना प्रदेश के राजनेता भी नहीं कर सकते। इस लिए प्रदेश सरकार के पास समय है कि वह प्रेम भाव से आयोग का गठन कर दें। उन्होंने कहा कि सरकार उनके ऊपर झूठे मामले दर्ज करने में अपनी ऊर्जा जाया मत करें क्योंकि उनका आंदोलन अब रुकने और झुकने वाला नहीं है।