सीएम का सोलन दौरा,कुनिहार में सड़क और पुल का किया लोकार्पण, PWD मंत्री विक्रमादित्य बोले : सड़को को बेहतर बनाने का किया जा रहा प्रयास

बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एकदिवसीय सोलन जिला के दौरे पर है जहां उन्हें सबसे पहले अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुनिहार में गम्भर खड्ड बनिया देवी बुघार मार्ग पर पुल तथा सड़क का लोकार्पण किया,इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सीपीएस संजय अवस्थी विशेष रूप से मौजूद रहे,कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बद्दी में होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

पत्रकारों से बातचीत में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़कों को बढ़ावा देने के लिए और उसका मरम्मत कार्य करने के लिए लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार कार्य कर रही है और इसके लिए जहां जहां भी बजट का प्रावधान किया जाना होगा इसके लिए कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एनएच को बढ़ावा मिले इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की जा रही है,और कांग्रेस सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण स्तर की सड़कों को सुधारा जाए और दुर्गम क्षेत्रों का दौरा वे अपने दौरों के दौरान कर रहे है, क्योंकि आज भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सड़कों की हालत खराब है और इनको सुधारने और रखरखाव करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2400 किलोमीटर सड़क के मरम्मत, व रखरखाव किया जाना है, इसको लेकर इतिहास में सबसे बड़ा बजट रहने वाला है, इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पहला बजट 300 करोड़ रुपए प्रदेश सरकार को मिल चुका है और आगामी दो-तीन दिनों में 2800 करोड रुपए का बजट केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार को मिलने वाला है इसके औपचारिकताएं पूरी होने वाली है और दो-तीन दिनों में यह विशेष पैकेज सैंक्शन हो जाएगा।