हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण भी काफी हंगामेदार होने की संभावनाएं हैं। जहां पहले चरण में विपक्ष द्वारा सरकार पर प्रदेश में सैंकड़ों सरकारी संस्थानों को डिनोटिफाई करने और विधायक निधि रोकने पर जोरदार हमला बोला गया।
वहीं सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के दूसरे सत्र में विपक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों के समय दी गई गारंटियों को लेकर सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। दोपहर बाद दो बजे से सत्र की कार्यवाही शुरू होगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार 17 मार्च को अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। अब सोमवार से बजट पर चर्चा शुरू होगी। वहीं बजट पर चर्चा के दौरान प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा अनुमानित बजट पेश किया गया है। इसको लेकर आज से आगामी 4 दिनों तक विधानसभा में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट पर चर्चा को लेकर भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश सरकार के बजट को लेकर समाज के हर वर्ग में पूरे प्रदेश में निराशा है।
राकेश जम्वाल ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 गारंटियां देकर सत्ता में आई थी। लेकिन अब बजट प्रस्तुत करने के बाद सारा खुलासा हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर विपक्ष सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अपनी आवाज बुलंद करेगा।