सुजानपुर में बाढ़ हालात, डूबने के कगार पर पहुंचे घर

हमीरपुर, 20 अगस्त: हिमाचल के सुजानपुर के खैरी गांव में शनिवार सुबह “व्यास” नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। हालात ये हो गए कि ब्यास नदी के किनारे बने हुए 15- 16 घरों के अंदर पानी इस कदर दाखिल हो गया है कि बाढ़ के हालात के कारण घर डूबने की कगार पर है।

मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। घरो के अंदर कई लोग फंसे हुए है। जिन्हें निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कोशिश की जा रही है। मौके पर प्रशासन,फायर बिग्रेड तथा पुलिस विभाग की टीम पहुंच चुकी हैं। वहीं होमगार्ड के जवान भी तैनात है। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है।

 मिली जानकारी के अनुसार इन घरों में बूढ़े और बच्चे भी हैं, जिन्हें रेस्क्यू करना है। कुल मिलाकर 20 से 25 लोग  इन घरों में फंसे हुए हैं । पानी का जलस्तर इस कदर है कि पूरे का पूरा इलाका डूब गया है, घर भी आधे से ज्यादा डूब चुके हैं।