In Sanjauli's Sangti, the fire department found the fire under control, property worth crores was saved from being ashes, the urban minister reached the spot

सुरेश भारद्वाज करेंगे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। केसी चमन आज यहां इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 


उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास, संसदीय कार्य, विधि तथा सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे।


उपायुक्त ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 
मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जायेगा। पुलिस तथा होमगार्ड्स की टुकड़ियांें द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। 


उन्होंने कहा कि कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कोविड-19 के कारण इस वर्ष के जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। 


केसी चमन ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत जिला स्तरीय समारोह पूरी तरह केन्द्रीय गृह मन्त्रालय तथा प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशांे के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि समारोह से पूर्व एवं उपरान्त समारोह स्थल सहित शहर को सेनिटाइज किया जाए।


उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत इस वर्ष का जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह डिजिटल माध्यम से लाइव प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस वर्ष घर पर रहकर ही जिला स्तरीय कार्यक्रम का डिजिटल प्रसारण देखें।

सहायक आयुक्त भानु गुप्ता ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। 
इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, समादेशक गृह रक्षा डाॅ. शिव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। .0.