सुष्मिता सेन को सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘गोल्ड डिगर’ कहा. हालांकि, सुष्मिता पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है, जिन्हें अपने रिश्ते को लेकर ऐसी बातें सुनने को मिल रही हो. मलाइका अरोड़ा से सामंथा रुथ प्रभु तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें टोल्स ने ‘गोल्ड डिगर’ खूब ताने मारे हैं.
IPL फाउंडर ललित कुमार मोदी (Lalit Kumar Modi) ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ अपना रिलेशनशिप जगजाहिर क्या किया. लोगों ने सोशल मीडिया पर बातें बनानी शुरू कर दी. इस बातों के बीच एक शब्द ‘गोल्ड डिगर’ खूब सुर्खियों में है. ‘गोल्ड डिगर’ कहने का मतलब है कि पैसे के लिए किसी के साथ होना. टोल्स का कहना है कि 46 साल की सुष्मिता सेन ‘गोल्ड डिगर’ हैं. हालांकि, सुष्मिता पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं है, जिन्हें अपने रिश्ते को लेकर ऐसी बातें सुनने को मिल रही हो. मलाइका अरोड़ा से सामंथा रुथ प्रभु तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें टोल्स ने ‘गोल्ड डिगर’ खूब ताने मारे हैं.
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड का वो डीवा हैं, जो अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रही हैं. बिजनेसमैन से लेकर क्रिकेटर तक उनके रिश्तों के खूब चर्चे रहे. हाल ही में ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर वह सुर्खियों में आईं, तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, सुष्मिता उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो हेटर्स को जवाब देने से कतराती नहीं हैं. इस बार भी वैसा ही हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अपने रिश्ते हाल ही में खत्म किया और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी फैंस के साझा की. फैंस जहां दोनों के रिश्ता खत्म होने से शॉक्ड थे. वहीं, ट्रोल्स ने सामंथा को बड़े अमाउंट के एलिमनी की मांग के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने सामंथा को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया और कह डाला, ‘एक तलाकशुदा बर्बाद पुराना सामान, जिसने एक सज्जन के पास से 50 करोड़ टैक्स फ्री धन लूट लिया!’ ट्रोल की बात को सुन सामंथा आग बबूला हो गईं और करारा जवाब देते हुए कहा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा और उनपर कई आरोप भी लगे. रिया के अकाउंट्स को खंगाला गया था, जिसमें उनकी शॉपिंग के खर्चे भी सामने आए. वहीं, महेश भट्ट के साथ की तस्वीरें वायरल होने पर भी रिया को काफी ट्रोल किया गया था. सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में होने के लिए रिया चक्रवर्ती को लोगों ने ‘गोल्ड डिगर’ का टैग दिया था. हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को एक पोस्ट के जरिए आड़े हाथों लिया था
मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं. कभी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर तो कभी अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर. साल 2017 में जब मलाइका अरोड़ा ने अपना रिश्ता अरबाज खान से खत्म किया और उनके एलिमनी को लेकर अफवाहें उड़ने लगी तब हेटर्स ने उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहना शुरू कर दिया था. हालांकि, मलाइका ने हेटर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी.
बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ शादी करने के बाद शिल्पा शेट्टी को भी कई लोगों ने ‘गोल्ड डिगर’ का टैग देना शुरू कर दिया था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा था कि एक्ट्रेस ने तलाकशुदा शख्स से सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए शादी की है.
विद्या बालन और रानी मुखर्जी भी वह एक्ट्रेसेस हैं, जिनका नाम इस लिस्ट में हैं. सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी के बाद विद्या बालन और रानी मुखर्जी ने जब आदित्य चोपड़ा से शादी की, जिसके बाद लोगों ने इन दोनों एक्ट्रेसेस को बातें सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
आयशा टाकिया ने साल 2009 में अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की, तब उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहा जाने लगा. इसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि फरहान राजनीति और अच्छे बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं और आयशा बॉलीवुड में वो नाम नहीं कमा पाई थीं.
जूही चावला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की तो लोगों ‘गोल्ड डिगर’ कहने लगे. जूही, जय मेहता की दूसरी पत्नी हैं. जय की पहली पत्नी सुजाता बिड़ला थीं, जिनकी 1990 में प्लान क्रेश में मौत हो गई थी.