मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. घरेलू इक्विटी मार्केट में तेजी के चलते सोने पर दबाव दिख रहा है. आज एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड का अगस्त फ्यूचर 0.4 फीसदी गिरावट के साथ प्रति दस ग्राम 51,230 पर आ गया है. यह सोने का इंट्रा डे लो है. वहीं, चांदी की कीमत 0.7 फीसदी गिरकर 57,937 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
सोने और चांदी की कीमतों में आज ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट दिख रही है. अमेरिकी बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 1,776 डॉलर प्रति औंस के आस-पास ट्रेड कर रहा है, जो पिछले बंद भाव से 0.33 फीसदी कम है. वहीं, चांदी की हाजिर कीमत आज 20.10 डॉलर प्रति औंस रही, जो पिछले बंद भाव से 0.44 फीसदी कम है. यही कारण है कि आज भारतीय वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.
गोल्ड फ्यूचर खरीदने की सलाह
केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया ने गोल्ड खरीदने की सलाह देते हुए कहा है कि गोल्ड अक्टूबर 2022 फ्यूचर 51,200 रुपए पर खरीदा जा सकता है. इसका टारगेट 51,500 से 51,700 रुपए होगा. इसमें 51,000 स्टॉप लॉस रखना है. वहीं, केडिया ने सिल्वर सितंबर 2022 फ्यूचर 57,500 पर 58,500 रुपए से 59,000 रुपए के टारगेट के लिए खरीदने को कहा है. चांदी में 57,000 का स्टॉप लॉस लगाना है.
आगे तेजी का अनुमान
एक्सपर्ट का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है, लेकिन यह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इस सप्ताह सोने की कीमत वायदा बाजार में ही करीब 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुकी है. जैसे ही महंगाई और मंदी का जोखिम थोड़ा कम होगा, सोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा. केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया ने अनुमान लगाया है कि इस साल के अंत तक सोना 54 हजार का स्तर पकड़ सकता है.
शुद्धता की पहचान कैसे करें
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है, उसपर 999 अंक दर्ज होगा.