सोनिया गांधी ने सिद्धू समेत पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है.

रणदीप सुरेजावाला ने ट्वीट कर कहा, ‘’कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दें’’

पांच राज्यों के चुनावों में हुई हार पर बीते रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी. जिसमें करीब पांच घंटे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हार पर मंथन किया. बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी.

पंजाब, गोवा और उत्तराखंड ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस की जमीन मजबूत थी लेकिन पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. पंजाब में सिद्धू और चरणजीत चन्नी की आपसी लड़ाई भी हार की एक वजह बनी.

वहीं उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने चुनाव की कमान संभाली लेकिन नतीजे पक्ष में नहीं आए. 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ़ दो ही सीट पर जीत दर्ज़ कर सकी