सोलन की सब्जी मंडी में अब टमाटर के साथ साथ सेब का सीज़न भी आरम्भ होने जा रहा है | जिसके चलते सोलन की सब्जी मंडी में आढ़तियों और किसानों की भारी भीड़ जुटना आरम्भ हो जाएगी | भारी भीड़ होने से किसी भी तरह की कोई घटना ने घटे इसके लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंध एपीएमसी सोलन द्वारा किए जा रहे हैं | वहीँ आने वाले किसानों और आढ़तियों की थर्मल स्क्रीनिंग हो सके इसके लिए भी पुख्ता प्रबंध कर दिए गए है | यह जानकारी एपीएमसी सोलन के सचिव डा ० आरके शर्मा ने दी |
— सचिव डा ० आरके शर्मा ने बताया कि अभी सोलन की सब्जी मंडी में 10 पुलिस कर्मी तैनात है | जो लगातार सोलन की सब्जी मंडी पर नज़र रखे हुए है और सुरक्षा प्रदान कर रहे है | इन के अलावा दस और पुलिस कर्मियों की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी गई है | उन्होंने बताया कि जल्द ही सेवा निवृत चार कर्मियों को भी सुरक्षा प्रदान करने के लिए सोलन बुलाया जा रहा है | जिनमें से दो को परवाणु की सब्जी मंडी में तैनात किया जाएगा | उन्होंने कहा कि सुबह चार बजे से शाम को आठ बजे तक थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी | चौबीसों घंटे सोलन की सब्जी मंडी में सैनेटाइज़ेशन हो सके इसके भी उचित प्रबंध किए जा रहे है | उन्होंने बताया कि लेबर की कोई कमी न हो इसके लिए लेबर के पास बनाए जा रहे है | 50 मज़दूरों का कोविड टैस्ट करवाया जा चुका है जो नेगेटिव आया है |