सोलन के कुछ व्य्पापारियों ने रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया | प्रेस वार्ता की अध्यक्षता विनय शर्मा ने की | उन्होंने इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सोलन ने अपनी समय अवधि पूरी कर ली है और व्यापारी चाहते है कि उनका कोई नेता हो जिसे वह अपनी समस्याएं बता सके और जो व्यापारी और जिला प्रशासन के बीच एक कड़ी का काम कर सकें | उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में सबसे ज्यादा जो व्यक्ति संकट में है वह व्यापारी है और वह बहुत सी समस्याओं से जूझ रहा है और यह स्थिति कब तक एसी रहेगी इस बारे में कहा नहीं जा सकता है इस लिए उनकी हितों को उठाने के लिए फिर से अध्यक्ष का चुनाव किया जाना चाहिए |
व्यापारी विनय शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल सोलन ने अपनी समय अवधि पूरी कर ली है | इस लिए उसका चुनाव करवाया जाना चाहिए | उन्होंने कहा कि इस समय व्यापारी बहुत सी समस्याओं से जूझ रहा है और वह अपनी बात जिला प्रशासन तक पहुंचाना चाहता है लेकिन अध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा कर चुके है इस लिए वह अपनी बात जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे है | सभी व्यापारी चाहते है कि जल्द व्यापार मंडल के चुनाव किए जाने चाहिए ताकि व्यापारियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े |
इस मौके पर सुनील जग्गा ,सुरेंद्र बहल ,पंकज वर्मा ,पवनीश आदि मौजिस व्यापारी मौके पर मौजूद थे |