SHO SOLAN DHARAM SAIN NEGI,SOLAN POLICE

सोलन को तीन ज़ोन में बाँट कर भांग के पौधे सोलन पुलिस ने किए नष्ट : थाना प्रभारी धर्मसेन नेगी

सोलन की जागरूक पुलिस जहाँ एक और कोरोना संकट में क़ानून व्यवस्था बनाने में लगी है वहीँ सोलन पुलिस  का  नशे को  जड़ से उखाड़ने का अभियान भी चल रहा है | जिसके चलते आज सोलन पुलिस ने न शहर के आसपास लगे भांग के पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया | इस भांग उखाडों अभियान तक तहत पुलिस की टीम ने  चंबाघाट ,ब्रुरी , मोहन पार्क  और बायपास क्षेत्रों में लगी भांग को उखाड़ा ताकि कोई भी व्यक्ति इन पौधो का नशे के लिए उपयोग न कर सके | यह अभियान सोलन थाना प्रभारी धर्मसेन नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | 


अधिक जानकारी देते हुए  थाना प्रभारी धर्मसेन नेगी ने बताया कि इस बार बारिश अधिक होने की वजह से शहर के आस पास के क्षेत्रों में ज़्यादा मात्रा में भांग के पौधे उग आए है | जिन्हें उनकी टीम द्वारा नष्ट किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आज सोलन को तीन ज़ोन में बाँट कर भांग उखाडों अभियान चलाया जा रहा है जिसमे वह सलोगड़ा , सपरून और शामती  तीनों जगहों में उगी भांग को नष्ट करेंगे | उन्होंने यह भी बताया कि अभी जितनी भी भांग नष्ट की गई है वह प्राकृतिक तौर पर उगी है अगर कहीं पाया जाएगा कि भांग की खेती की गई है तो उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |