66 percent polling for Panchayati Raj institutions in Kunihar development block in first phase till 02.00 pm

सोलन जिला में अब कुल 573 मतदान केन्द्र

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4-शिमला (अनुसूचित जाति) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत सोलन जिला के सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूचियां 23 अक्तूबर, 2020 को अद्यतन कर दी गई हैं। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि मतदान केन्द्रों की सूचियों को अद्यतन करने का कार्य भारत के निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के उपरान्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में अब मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 573 हो गई है।

उन्होंने कहा कि 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 132, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 115, 52-दून विधानसभा क्षेत्र में 95, 53-सोलन (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 128 तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 103 मतदान केन्द्र हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अद्यतन मतदान केन्द्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय सोलन तथा सम्बन्धित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (उपमण्डलाधिकारी) के कार्यालयों में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।