N.K. GUPTA SOLAN HEALTH OFFICER SOLAN

सोलन जिला से आज कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेजे गए 265 सैम्पल

गत दिवस के 238 रक्त नमूनों में 233 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव, 01 पोजिटिव, 04 की रिपोर्ट शेष
सोलन जिला से आज कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 265 व्यक्तियों के रक्त नमूने केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए। यह जानकारी आज यहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.के गुप्ता ने दी।
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 265 रक्त नमूनों में से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ से 60, नागरिक अस्पताल बद्दी से 94, ईएसआई काठा से 21, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 17, एमएमयू कुम्हारहट्टी से 03, नागरिक अस्पताल कण्डाघाट से 25, नागरिक अस्पताल अर्की से 11,  ईएसआई परवाणू से 10, ईएसआई बरोटीवाला सं 17 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायरी से 07 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि गत दिवस भेजे गए 238 रक्त नमूनों में से 233 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव नेगेटिव प्राप्त हुई है। एक सैम्पल की रिपोर्ट पोजिटिव है। 04 सैम्पल की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होेंने कहा कि पोजिटिव रिपोर्ट एक बच्चे की है तथा यह बच्चा पहले से ही ईएसआई काठा में संस्थागत क्वारेनटाईन है। 
डाॅ. गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि खांसी, जुखाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर शीघ्र समीप के स्वास्थ्य संस्थान से सम्पर्क करें। इस सम्बन्ध में किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बर 104 तथा दूरभाष नम्बर 221234 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
.0.