सोलन नगर परिषद पार्किंग निर्माण  कार्य के विजिलेंस ने लिए सैम्पल 

सोलन अस्तपाल के समीप बनी नगर परिषद  पार्किंग  में हुआ निर्माण कार्य पिछले काफी समय से विवादों में है |  पार्षद की शिकायत पर इस निर्माण कार्य की विजिलेंस जांच भी चल रही है | विजिलेंस की टीम कई बार मौके का दौरा कर चुकी है | आज भी विजिलेंस की टीम ने मौके का दौरा किया और  खुदाई कर वहां से महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल की | इस मौके पर नगर परिषद के कर्मचारियों समेत विजिलेंस के अधिकारी भी मौजूद थे |

विजिलेंस की टीम ने   शिकायत कर्ता नगर परिषद पार्षद  शैलेन्द्र गुप्ता के समक्ष सभी साक्ष एकत्र किए | आप को बता दें कि शैलेन्द्र गुप्ता ने यह शिकायत इस लिए की थी क्योंकि उनके अनुसार इस निर्माण कार्य में जो नियम और शर्ते ठेकेदार के साथ तय की गई थी वह उसने पूरी नहीं की | जिसकी शिकायत नगर परिषद को पहले की गई लेकिन जब वहां उनकी शिकायत को अनदेखा किया गया तो उनके द्वारा  विजिलेंस को शिकायत की गई जिस पर यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है |

शैलेन्द्र गुप्ता पार्षद ने बताया कि पहले तो ठेकेदार ने  नियमानुसार पार्किंग में निर्माण कार्य नहीं किया | जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार नगर परिषद की बैठक में की | जब उनकी शिकायत को दरकिनार करते हुए  नगर परिषद अधिकारियों ने ठेकेदार को चुपचाप कार्य का भुगतान कर दिया तो उनसे यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने इस की शिकायत विजलेंस को कर दी | जिस पर विजलेंस ने निर्माण कार्य का जायज़ा लिया और खुदाई कर नमूने  भी एकत्र किए | उन्होंने कहा कि इन  नमूनों के  तथ्यों के आधार पर ही अब विजिलेंस जल्द ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएगी | 

वहीँ  ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि उनके द्वारा सभी नियमों की पालना की गई  उनके कार्य में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं है बल्कि उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि टेंडर में जो भी शर्तें निर्माण कार्य  के लिए रखी गई थी उनके द्वारा उन्हें पूरा किया गया है | आज विजिलेंस द्वारा मौके पर खुदाई की गई है उसमे भी सभी तथ्य सामने आ चुके है | उन्होंने कहा कि अभी उन्हें उनके द्वारा किए गए कार्य का केवल आधा भुगतान किया गया है जबकि उनका कार्य पूरा हो चुका  है | उन्होंने कहा कि पार्षद द्वारा जानबूझ कर फंसाने और बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है |