सोलन पीजी कॉलेज में आज प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरने प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वंशिका ने की। यह धरना प्रदर्शन स्कॉलरशिप में की जा रही कटौती के विरोध में किया गया। जिसके चलते भारी संख्या में एसएफआई के कार्यकर्ता कॉलेज में एकत्र हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दी जाने वाले छात्रवृत्तियो को जहाँ एक और सरकार को बढ़ाना चाहिए वह कम कर गरीब और ज़रूरत मंद छात्रों के साथ बेइंसाफी कर रही है। वहीँ गलत शिक्षा नीति ला कर उन पर थोपी जा रही है।
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कहा कि यु जी सी फेलोशिप में सरकार कटौती करने जा रही है जो बेहद गलत है। इस निर्णय से विद्यार्थयों की शिक्षा प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है वहीँ दूसरी और शिक्षा की सुविधाओं में कटौती कर रही है। उन्होंने कहा कि जो पीएचडी करना चाहते है और आर्थिक तंगी से जूझ रहे है उन्हें फेलोशिप नहीं दी जा रही है। जो बेहद गलत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार को चाहिए की जो छात्रवृत्ति सरकार पहले दे रही थी उसको कम न किया जाए। अन्यथा वह आने वाले समय में भी अपना यह आंदोलन जारी रखेंगे।