DR RK SHARMA APMC SOLAN

सोलन में टमार के दामों में आया भारी उछाल : आरके शर्मा 

सोलन के किसान कोरोना काल में भी बेहद खुश नज़र आ रहे है | जिसका सबसे बड़ा कारण है कि उनकी फसल आज मुँह मांगे दामों में बिक रही है |  सोलन जिला के सभी किसान बेहद खुश है पहले कोरोना संकट के चलते वह बेहद खौफ में थे और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस बार उनकी फसल की मांग होगी लेकिन समय के साथ साथ टमाटर की फसल की मांग बढ़ती रही और मांग बढ़ने से टमाटर की फसल के दाम भी बढ़ते रहे | शुरूआती दौर में टमाटर का क्रेट 300 रूपये तक बिका लेकिन कुछ ही दिनों में रेट दोगुने दामों पर बिकने लगा  था और आज दाम चार  गुणा तक पहुंच गए है | यह जानकारी सोलन एपीएमसी के सचिव डाक्टर आर के शर्मा ने दी |
सोलन एपीएमसी के सचिव डाक्टर आर के शर्मा ने बताया कि   टमाटर के दामों में आए उछाल का सबसे बड़ा कारण यह है कि नासिक का टमाटर खत्म हो चुका है और समतल क्षेत्रों का भी टमाटर खत्म होने की कगार पर है जिसके चलते सोलन के टमाटर की मांग अचानक ज़्यादा बढ़ गई है क्योंकि सोलन में भी पहले के मुकाबले में टमाटर कम हो गया है इस लिए टमाटर के रेट बढ़ते जा रहे है | उन्होंने कहा कि आम आदमी को इस से परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन सोलन का किसान इस से बेहद खुश नज़र आ रहा है | उन्होंने बताया कि सोलन की मंडी में प्रतिदिन करीबन 2000 क्रेट टमाटर के पहुंचे रहे हैं |