सोलन में पुलिस ने उन लोगों पर शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है जो यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहे है | यातायात नियमों की अहवेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है और उनके चालान भी किए जा रहे है | यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने दी | उन्होंने बताया की इस मुहिम का मुख्य उदेश्य जिला में यातायात व्यवस्था को दरुस्त करना है ताकि सोलन में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके | उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि वह नियमों की पालना करें और सुरक्षित रहें |
अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा जिला सोलन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सोलन में यातायात नियमों की अह्वेलना करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है और उन पर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है | उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सोलन में प्रतिदिन करीबन 50 हज़ार रूपये के चालान किए जा रहे है | उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान इस लिए चलाया जा रहा है ताकि सोलन वासी यातायात नियमों की पालना करें और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा कर जिला में यातायात व्यवस्था को दरुस्त बनाया जा सके