Solan residents gave mixed response to the announcement of collecting water bill of Rs 100 and garbage free

सोलन  व्यापारियों की   धूमिल हुई  छवि को  खुद व्यापरियों ने संवारने का उठाया जिम्मा | 

सोलन में व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही थी जिसकी वजह से माहौल काफी बिगड़ चुका था त जिसका असर त्योहारों के समय पर व्यवसाय पर भी पड़ रहा थाl सोलन का व्यापारी भी इस विवाद के कारण काफी परेशान नजर आ रहा था l जिसके चलते  इस गतिरोध को शांत करने के लिए आज सोलन के कुछ कारोबारी उपायुक्त सोलन कैसी चमन से मिले उन्होंने जिला प्रशासन को यह आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर पर इस गतिरोध को खत्म करने का प्रयास करेंगे l वही उपायुक्त सोलन नहीं भी व्यापारियों को यह आश्वासन दिया कि व्यापारियों को अगर किसी भी तरह की प्रशासन से मदद चाहिए होगी तो वह दिन रात व्यापारियों के साथ खड़े हैं और वह भी चाहते हैं कि जो सोलन की छवि हिमाचल में धूमिल हुई है वह ठीक हो सके।

सोलन के व्यापारियों मनोज साहनी विनय शर्मा मनीष साहनी सुनील सेठी सुरेश शर्मा महेंद्र वर्मा ने कहा कि जो विवाद व्यापारियों और प्रशासन के बीच में चल रहा था वह अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है और अब सभी व्यापारियों ने यह फैसला किया है कि सोलन की गिरती छवि को उठाने के लिए सभी व्यापारी एकजुट होकर कार्य करेंगे और सभी व्यापारियों को उनके द्वारा अतिक्रमण ना करने के लिए प्रेरित करेंगे जिसके लिए वह आने वाले समय में कल से एक विशेष अभियान आरंभ करेंगे जिसमें वह बाजार में जाकर सभी व्यापारियों से सहयोग मांगेंगे और उन्हें आग्रह करेंगे की वह किसी भी तरह से अतिक्रमण ना करें और जिला प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग करें उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त सोलन केसी चमन ने भी उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया है कि वह उनका पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे और जो भी व्यापारियों को दिक्कत परेशानी आ रही है उसे वह दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन त्योहारों के इस सीजन में व्यापारी को किसी भी तरह से तंग करने वाले नहीं है बल्कि वह व्यापारियों का सहयोग चाहते हैं जिसके लिए सभी व्यापारी भी जिला प्रशासन का सहयोग देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उपायुक्त सोलन ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया है कि अगर सोलन के व्यापारी अतिक्रमण नहीं करेंगे तो वह दमकल विभाग द्वारा की जा रही मॉक ड्रिल को भी कुछ समय के लिए टाल सकते हैं लेकिन उसके लिए सभी व्यापारियों के सहयोग की आवश्यकता है सभी व्यापारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह सोलन की गिरती  छवि को उठाने का हर संभव प्रयास करेंगे

व्यापारियों के साथ हुई इस बैठक से यह कयास लगाया जा रहा है की जो गतिरोध सोलन के व्यापारियों और जिला प्रशासन के बीच कुछ समय से चल रहा था वह अब इस बैठक के बाद खत्म हो चुका है और व्यापारी भी इस बैठक से खुश नजर आ रहे हैं