सोलन में लगातार कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है | सोलन शहर की बात करें तो चम्बाघाट से चार कोरोना पॉज़िटिव मामलों की शुरुआत हुई थी यही से सोलन शहर का खाता खुला था उसके बाद खुंडीधार में एक ही घर से तीन लोग पॉजिटव आए | अब राधास्वामी सतसंत में दो महिलाएं पॉजिटव आई है | इन दोनों महिलाओं पर नियमों की उलंघना करने का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है | बताया जा रहा है कि यह महिलाएं नियमों को ताक पर रख कर दिल्ली से सोलन आई थी | लेकिन जागरूक मकान मालिक ने इनकी शिकायत पुलिस में की और उसके बाद पुलिस द्वारा इन्हें संस्थागत कवारंटीन किया गया | अगर इनकी सूचना समय रहते मकान मालिक जिला प्रशासन को नहीं देता तो कोरोना का संक्रमण सोलन शहर में फ़ैल सकता था | इस मकान मालिक की तरह अब सभी शहर वासियों को जागरूक होना पड़ेगा तभी सोलन शहर सुरक्षित रह सकता है
वहीँ बद्दी में एक युवक कोरोना पॉज़िटवफ आया है | इस युवक की उम्र महज 15 वर्ष है | बताया जा रहा है कि यह सभी कवारंटीन थे | यही वजह है कि इन मामलों से इतना घबराने की आवश्यकता नहीं है | लेकिन यह मामले न बढ़ें इस लिए सजगता बेहद आवश्यक है