सोलन शहर के प्रवेश द्वार पर आकर्षक वॉल पेंटिंग  पर्यटकों का करेगी स्वागत 

सोलन शहर के प्रवेश द्वार पर आकर्षक वॉल पेंटिंग  पर्यटकों का करेगी स्वागत
सोलन शहर के प्रवेश द्वार पर  हिमाचली  कला कृतियां देखने को मिलेंगी।  अंडर पास  की दीवारों पर कुछ युवा कलाकारों द्वारा  आकर्षक पेंटिग बनाई जा रही है।  इन दीवारों पर हिमाचली झलक देखने को मिलेंगी।  जब भी पर्यटक इस अंडर पास से हो कर गुजरेंगे उन्हें हिमाचल की खूबसूरती का अहसास होगा।  इन दीवारों पर पेंटिंग का कार्य आरम्भ हो चुका है इस कार्य का दोहरा फायदा है। एक और पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेंगी वहीँ युवा जो चित्रकला में महारथ हासिल कर चुके है उन्हें रोज़गार के भी नए अवसर मिलेंगे।  चित्रकला से जुड़े कलाकारों के लिए तो इस तरह के कार्य बेहद महत्वपूर्ण है।
अधिक जानकारी देते हुए पेंटिंग बना रहे युवा कलाकारों ने कहा कि वह हिमाचल के रमणीक स्थलों को अपनी पेंटिंग में दर्शा रहे है।  वहीँ पहाड़ की शान और पहचान नाटी नृत्य करते हुए कलाकारों को भी पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इस से पहले भी वह मॉल रोड़ पर इस तरह की पेंटिंग बना चुके है। जिसे सोलन वासियों ने बेहद सराहा था।  अब अंडर पास पर यह चित्रकारी की जा रही है।  उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग को बनाने के लिए सात दिन का समय लगेगा। इस पेंटिंग को बनाने के लिए वह कड़ी मेहनत कर है।