कोरोना ,के इस काल में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे है बच्चों की ऑनलाईन कक्षाएं चल रही है | लेकिन ऐसे में जब पूरा दिन बिजली होनी चाहिए बिजली विभाग कट पर कट लगा रहा है | यहां तक कि कुछ कट घोषणा करने के बाद लगाए गए जो करीबन पूरे दिन के थे इसके अलावा छोटे छोटे कट अघोषित तौर पर लगाए गए | सोलन की जनता इन कटों से बेहद परेशान थी | उन्होंने इस बारे में बिजली विभाग में कई बार शिकायतें की लेकिन कुछ असर नहीं पड़ा | उसके बाद सोलन की जनता ने मंत्री और संबंधित उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई तो विभाग के अधिकारियों को न के बराबर कट लगाने के आदेश दिए गए |
इस बारे में अधीक्षण अभियन्ता राकेश कुमार ने बताया कि कटों का मुख्य कारण फोरलेन निर्माण है जिसके चलते उन्हें अपने बिजली के पोल सड़कों से शिफ्ट करने थे | उन्होंने बताया कि अब करीबन 80 प्रतिशत पोल शिफ्ट किए जा चुके है और केवल चंबाघाट और अश्वनी खड्ड का क्षेत्र बचा है जहाँ अभी और कट लग सकते हैं | उन्होंने कहा कि उन्हने खेद है कि कुछ दिनों में बिजली के कट अधिक लगे है जिसके चलते सोलन की जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ा है | उन्होंने सोलन की जनता को आश्वस्त किया है कि अब सोलन शहर और आस पास के क्षेत्रों में किसी भी तरह के बिजली के कट नहीं लगेंगे |