सोलन शहर में सबसे पहले चम्बाघाट में एक साथ चार व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव आए थे जिसकी वजह से सारा सोलन दहशत में आ गया था | उसके बाद सोलन शहर के दुसरे कोने खुंडीधार में अम्बाला से आए एक परिवार की छोटी से बेटी कोरोना पॉज़िटिव निकली उसके बाद इसी परिवार के दो सदस्य पॉज़िटिव आ गए है | जिसको लेकर सोलन शहर वासी सकते में आ गए थे | लेकिन जब उन्हें पता चला कि खूंडीधार में जो व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव आए है उनके भवन का केयर टेकर बाज़ार में घूम कर गया है तो शहर वासियों के होश फाख्ता हो गए उनके पैरों के नीचे से ज़मीन निकल गई | कोरोना पॉजिटव व्यक्ति के घर में सामान पहुंचाने वाला व्यक्ति तीन दुकानों से सामान खरीदा था जिसके चलते तीन दुकानों को एहतियातन बंद करवा दिया गया | सोलन शहर वासी इस खबर से इतना दहशत में आ गए है कि बाज़ारों में आज अन्य दिनों की तुलना में बहुत कम लोग नज़र आए |
अधिक जानकारी देते हुए मुख्यचिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि जो व्यक्ति पिछले कल कोरोना पॉजिटव आए है वह अम्बाला से सोलन आए थे और वह होम कवारंटीन थे | इनमे से एक व्यक्ति को नौणी कोविड केयर सेंटर नौणी में भेज दिया गया है और बाकी अपने घर पर ही होम कवारंटीन है | उन्होंने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों की सूची बना ली है जो इन के सीधा सम्पर्क में आए थे जिनकी संख्या करीबन 40 के करीब है | उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जो ज़रूरी कदम है वह उठा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को शहर में फैलने से बचाया जा सके |