सोलन के ओच्छघाट में स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। यह स्कूटी शाम को घर के ऊपर सड़क पर ही खड़ी की गई थी। लेकिन रात के जब उसका मालिक राकेश सड़क पर आया तो स्कूटी वहां से गायब थी। राकेश के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। हैरानी वाली बात यह है कि जब इस घटना को अंजाम दिया गया तो उस समय आस पास की कुछ दुकानें भी खुली थी। राकेश ने उनसे पूछने का प्रयास किया लेकिन किसी को भी उसकी स्कूटी के बारे में कुछ पता नहीं था। राकेश ने रात ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी और अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई। लेकिन राकेश पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश नज़र नहीं आए क्योंकि 18 घंटे बीतने के बाद भी कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा।
राकेश ने बताया कि उसने कई महीने कड़ी मेहनत करने के बाद मेहनत की कमाई से स्कूटी खरीदी थी लेकिन कोई चोर उसकी स्कूटी को चुरा कर ले गया। राकेश ने कहा कि आस पास के लोगों ने बताया कि कुछ अंजान कबाड़ी उनके क्षेत्र में गाडी लेकर घूम रहे थे उन्हें शक है कि वही उनकी स्कूटी को उठा कर ले जा सकते है। राकेश ने बताया कि इस बारे में वह पुलिस को सूचित कर चुके है लेकिन पुलिस घंटों बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची है और उन्हें अपने स्तर पर ही स्कूटी खोजने के लिए बोल रही है। अगर समय रहते पुलिस ने कोई एक्शन लिया होता तो शायद उनकी स्कूटी चोरी होने से बच जाती।