Video | देश खातिर भईनी बलिदान | #Gunjan Singh | Desh Khatir Bhaini Balidan | Deshbhakti Song 2022: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार गुंजन सिंह हमेशा ही अपनी गायिकी के जरिए फैंस के दिलों को छू जाते हैं. सिंगर- एक्टर हमेशा ही अपने गानों में एक बड़ा मैसेज देते हैं. पिछले दिनों उनका एक बोलबम सॉन्ग कलयुग के श्रवण कुमार आया था जिसमें वे एक होनहार बेटा बनने की प्रेरणा देते दिखे थे. अब उन्होंने अपने नए गाने के जरिए भारत माता का सच्चा वीर बनने का संदेश दिया है. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुंजन अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर प्रस्तुत हुए हैं जिसका टाइटल है ‘देश खातिर भईनी बलिदान’ (Desh Khatir Bhaini Balidan). वीडियो को देखकर लगता है कि देशवासियों को उनके द्वारा इससे बेहतर कोई और बधाई संदेश नहीं हो सकता है. इसके जरिए वे एक सिपाही का देश के प्रति कर्तव्य दर्शा रहे हैं जिसे हर किसी को समझना चाहिए.
गुंजन ने बयां की शहीद होने वाले सिपाही की दास्तां
‘देश खातिर भईनी बलिदान’ को गुंजन सिंह ने 15 अगस्त के दिन अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और इसका वीडियो देख हर किसी की आंखे नम हो रही हैं. गाने में गुंजन एक आर्मी के सिपारी के रोल में हैं, जो देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर देता है. इसके बाद उसी जवान का पार्थिव शरीर उसके परिवार के बीच लाया जाता है जिसे देख मां, बापू, बहन और उसकी पत्नी रोते- विलखते हैं. वीडियो में एक शहीद सिपाही के रोल में दिख रहे गुंजन सिंह अपने परिवार के हर एक सदस्य के लिए मैसेज देते हैं. वीडियो को देख आप भी अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाएंगे.
Video | देश खातिर भईनी बलिदान | #Gunjan Singh | Desh Khatir Bhaini Balidan | Deshbhakti Song 2022: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के स्टार गुंजन सिंह हमेशा ही अपनी गायिकी के जरिए फैंस के दिलों को छू जाते हैं. सिंगर- एक्टर हमेशा ही अपने गानों में एक बड़ा मैसेज देते हैं. पिछले दिनों उनका एक बोलबम सॉन्ग कलयुग के श्रवण कुमार आया था जिसमें वे एक होनहार बेटा बनने की प्रेरणा देते दिखे थे. अब उन्होंने अपने नए गाने के जरिए भारत माता का सच्चा वीर बनने का संदेश दिया है. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुंजन अपना नया म्यूजिक वीडियो लेकर प्रस्तुत हुए हैं जिसका टाइटल है ‘देश खातिर भईनी बलिदान’ (Desh Khatir Bhaini Balidan). वीडियो को देखकर लगता है कि देशवासियों को उनके द्वारा इससे बेहतर कोई और बधाई संदेश नहीं हो सकता है. इसके जरिए वे एक सिपाही का देश के प्रति कर्तव्य दर्शा रहे हैं जिसे हर किसी को समझना चाहिए.
गुंजन ने बयां की शहीद होने वाले सिपाही की दास्तां
‘देश खातिर भईनी बलिदान’ को गुंजन सिंह ने 15 अगस्त के दिन अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है और इसका वीडियो देख हर किसी की आंखे नम हो रही हैं. गाने में गुंजन एक आर्मी के सिपारी के रोल में हैं, जो देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर देता है. इसके बाद उसी जवान का पार्थिव शरीर उसके परिवार के बीच लाया जाता है जिसे देख मां, बापू, बहन और उसकी पत्नी रोते- विलखते हैं. वीडियो में एक शहीद सिपाही के रोल में दिख रहे गुंजन सिंह अपने परिवार के हर एक सदस्य के लिए मैसेज देते हैं. वीडियो को देख आप भी अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाएंगे.