हिमाचल प्रदेश की गगरेट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी और दिल्ली में बतौर प्रशासनिक अधिकारी सेवाएं देने वाले स्वर्गीय ठाकुर रोशन लाल जसवाल के नाम पर दिल्ली में सड़क का नाम रखा गया है जिससे ऊना जिला के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का भी गौरव बड़ा है। यह बात आज गगरेट विधानसभा क्षेत्र में स्व. ठाकुर रोशनलाल जसवाल के घर कलोह पहुंचकर समाजसेवी मनीष शारदा ने कही। इस मौके पर उन्होंने स्व. ठाकुर रोशन जसवाल के बेटे मधुसूदन जसवाल को उनके पिता द्वारा समाजसेवा में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया,वहीं उनके नाम पर पूर्वी दिल्ली में सड़क का नाम रखे जाने पर बधाई भी दी।
इस मौके पर समाजसेवी मनीष शारदा ने कहा कि दिल्ली की शकरपुर मुख्य मार्केट में सड़क का नाम समाजसेवी स्व. ठाकुर रोशनलाल जसवाल के नाम रखने से गगरेट के लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे बुजुर्ग मिले, जिन्होंने हमारे गांव, क्षेत्र व प्रदेश का नाम भी रोशन किया।
बता दे कि स्व. ठाकुर रोशन लाल का जन्म गांव कलोह तहसील घनारी में हुआ था। वर्ष 1955 में वह पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली चले गए थे। वहां दिल्ली सरकार में अलग-अलग विभागों में सेवाएं देते रहे। साथ-साथ दिल्ली मे अनेक सामाजिक सरोकारों के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। 1992 में प्रथम श्रेणी अधिकारी सेवानिवृत्त हुए। उनका परिवार कलोह में ही रह रहा है। इस मौके पर मनीष शारदा के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित रामलुभाय करण ठाकुर, संजय शर्मा, ओमपाल ठाकुर,नरेंद्र पिंटू और शम्मी कालिया मौजूद रहे।