एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. हर किसी के जुबान पर नाटू-नाटू गाने का खुमार चढ़ा हुआ है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कई बड़े-बड़े दिग्गज राजनेताओं से लेकर सेलिब्रिटियों द्वारा आरआर के पूरी टीम को बधाई देने का सिलसिला जारी है. देशवासियों में भी खुशी का लहर है.
ऑस्कर जीतने के बाद बुधवार तड़के जूनियर एनटीआर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. भारत लौटने पर फैन्स ने उनका ग्रैंड वेलकम किया जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है.
एयरपोर्ट में मीडिया से मुखातिब होते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘एमएम कीरवानी और चंद्रबोस को ऑस्कर अवॉर्ड स्वीकर करते हुए देखना सबसे खूबसूरत पल था. मुझे RRR पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं आरआरआर को प्रोत्साहित करने के लिए सभी भारतीय का धन्यवाद अदा करना चाहता हूं. हमने जो ऑस्कर जीता है, वह दर्शकों के प्यार की वजह से ही संभव हो पाया है.”
ऑस्कर जीतने के बाद भी जताई थी खुशी
बता दें कि Jr NTR ने ऑस्कर जीतने के बाद कहा था, “मुझे अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. यह सिर्फ RRR की जीत नहीं, बल्कि भारत की जीत है. मेरा मानना है कि यह अभी शुरुआत है, हमें दिख रहा है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकत है. किरवानी गुरु और चंद्रबोस को खूब बधाई. निश्चित रूप से यह राजामौली जैसे मास्टर कहानीकार और दर्शकों के बिना असंभव था, जिन्होंने हमें पूरा प्यार दिया.
नाटू-नाटू गाने ने देशवासियों को गौरवान्वित किया है
गौरतलब है कि एसएस राजामौली की फिल्म RRR के नाटू नाटू गाने ने सिर्फ स्वदेश में ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा रहा है. जिसका काफी बज देखने को मिला. इस गाने ने पहले गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीत कर इतिहास रचा था. अब हॉलीवुड के कई गानों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर जीत देशवासियों को गौरवान्वित करने का काम किया है.