हिमाचल: एसपी सोलन को राष्ट्रपति मेडल, बाकी तीन को मिलेगा पुलिस मेडल

सोलन जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे रहे वीरेंद्र शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

एसपी वीरेंद्र शर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

15 अगस्त के उपलक्ष्य पर हिमाचल के चार जवानों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों की सूची रविवार को जारी कर दी गई है।

इस सूची में हिमाचल के भी चार नाम शामिल हैं। इनमें सबसे पहला नाम सोलन जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे रहे वीरेंद्र शर्मा का हैं। इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।इनके अलावा हिमाचल के तीन अधिकारियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। आईजी वेलफेयर एंड एडमिन के पद पर तैनात दिनेश कुमार यादव, पीटीसी डरोह में तैनात इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार और टीटीआर शिमला यूनिट में तैनात एएसआई किशोर कुमार को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।