हिमाचल की कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी की पैर की हड्डी खिसकी, प्लास्टर चढ़ाया

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री और शाहपुर से विधायक सरवीण चौधरी के पैर की हड्डी में अचानक से मोच आ गई. उन्हें कांगड़ा के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल टाण्डा में भर्ती करवाया गया है, जहां हड्डी रोग विशेषयज्ञों द्वारा उनका इलाज किया गया है. जिस पैर की हड्डी में मोच आई थी, उसे दुरुस्त करने के लिये प्लास्टर चढ़ाया गया है.

दरअसल, कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी के पांव की हड्डी खिसकने से उन्हें मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल टांडा में लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनके पैर की हड्डी को सही स्थान पर जोड़कर उन्हें 1 सप्ताह तक इसी स्थिति में रहने की सलाह दी है, ताकि पैर के टखने की मुड़ी हुई हड्डी दोबारा अपने स्थान पर आ सके.
चुनाव से ऐन वक्त पहले मंत्री जी के पैर की हिली हुई हड्डी उन्हें निकट भविष्य में ज़्यादा तकलीफ़ न दे, इसको लेकर भी मंत्रीजी आस्वस्त होना चाहती हैं, जिसके लिये उन्होंने विशेषयज्ञों को बातों ही बातों में यथावत इलाज का भी आग्रह किया है. मंत्री सरवीण चौधरी की मानें तो वो चंडीगढ़ गई हुईं थी कि अचानक चलते-चलते उनका पैर मुड़ गया। उस समय उन्हें इतना महसूस तो नहीं हुआ मगर वापसी पर आते हुए उनके पांव का दर्द इतनी बढ़ गया कि उन्हें टांडा आना पड़ा.

उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा के पंचायत कजलोट में शाम 4 बजे लोगों की समस्या सुनने का कार्यक्रम था, जिसे उन्हें रद्द करना पड़ा. टांडा में हड्डी विशेषज्ञ डा. प्रवीण और डा. अंकित ने उनका एक्स-रे लेकर देखा तो उनके पांव की हड्डी अपने स्थान से खिसक गई है. इसे सही स्थान पर जोड़ना है और 1 सप्ताह का अस्थायी प्लास्टर चढ़ा दिया है.य टांडा के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मोहन सिंह ने बताया कि सरवीण चौधरी के पांव की हड्डी अपनी जगह छोड़ गई थी, जिसे जोड़कर वहां पर प्लास्टर चढ़ा दिया है और उन्हें घर भेज दिया गया है.