हिमाचल के मंडी में बारिश से तबाहीः कटौला में बच्चे की मौत, 15 लोग लापता, चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद

मंडी. हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. आलम यह है कि यहां पर एक दस साल के बच्चे की मौत और अलग-अलग जगह भूस्खलन की वजह से 15 लोग लापता हैं. फिलहाल, जिले में बारिश से जनजीवन थम गया है.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के कटोला क्षेत्र से कुछ आगे सेगली गांव में बाढ़ आने से 5 से 6 लोगों के लापता होने की आशंका है और एक 10 वर्षीय बच्चे का शव भी बरामद हुआ है. प्रशासन सभी लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहा है. मंडी के हणोगी क्षेत्र में घर पर भारी लैंडलाइन होने के कारण 2 से 3 लोगों के दबे होने की खबर है.

इसके साथ ही हणोगी क्षेत्र में एक ट्रक पर पत्थर गिरने के कारण ट्रक को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन राहत की बात है कि ट्रक चालक सुरक्षित है. इसके साथ ही सराज क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड की चपेट में आने से एक महिला भी लापता हो गई है. इसके साथ ही जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है और कई संपर्क मार्ग भी टूटने के साथ-साथ बंद पड़े हैं.

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. उन्होंने बताया कि सेगली गांव में फ्लैश फ्लड के कारण बाढ़ की चपेट में आने से 5 से 6 लोग लापता हो गए हैं. और एक 10 वर्षीय बच्चे का शव भी बरामद हुआ. इसके साथ ही नेशनल हाईवे के साथ कई संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं. उपायुक्त ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नम्बर पर सूचित करें.

गोहर में प्रधान के घर पर लैंडस्लाइड

मंडी जिला के उपमंडल गोहर की पंचायत काशन के जडोंन गांव मे देर रात एक पहाड़ी धंसने से एक ही परिवार के 7 लोगों के दबने में दबने की खबर सामने आई है. काशन पंचायत के वर्तमान प्रधान खेम सिंह के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ से मलबा आने से सभी लोग दब गए हैं. खेम सिंह के दो मंजिला मकान में परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप धारण कर परिवार के 7 लोगों को घर सहित अपनी चपेट में ले लिया. इस कारण काशन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है.

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने क्या कहा

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर, सोलन, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने और कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का अनुमान है. मोख्ता ने जिला आपातकालीन संचालन केंद्रों (डीईओसी) को पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया है, क्योंकि इस अवधि में भूस्खलन, अचानक बाढ़ आने, बादल फटने, चट्टान गिरने, नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने, खराब दृश्यता और आवश्यक सेवाओं में व्यवधान की समस्या उत्पन्न हो सकती है.