हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बाढ़ आने का खतरा जताया है।
हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के लिए राष्ट्रीय फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन जारी किया गया है। इसके तहत मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बाढ़ आने का खतरा जताया है। प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान बाढ़ आने का खतरा जताया गया है। हालांकि, इसको लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं है।