शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार जारी जारी है. यहां के कई जिलों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और सक्रिय मामलों की संख्या 5500 के पार हो गई है. प्रदेश में सोमवार को 859 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही 3 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन रोगियों की मौत हुई है वह पहले से भी किसी और अन्य बीमारी से ग्रसित भी बताए गए हैं. फिलहाल कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते लोगों में एक बार फिर संक्रमण को लेकर डर दिखने लगा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 859 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 78 वर्षीय मरीज, हमीरपुर में 82 साल और कांगड़ा में 50 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई है. सोमवार को 838 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4144 पहुंच गई है.
कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक एक्टिव मरीज
कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. यहां 175 नए संक्रमित पाए गए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 1316 है. इसके अलावा सोमवार को बिलासपुर जिले में 66 नए केस सामने आए और एक्टिव केसों की संख्या 402 पर पहुंच गई. चंबा में 33 नए केस आए और एक्टिव केसों की संख्या 343 पर पहुंच गई है.
कहां कितने मिले कोरोना के मरीज
हमीरपुर में 75 नए मामले सामने आए हैं. किन्नौर में 23, कुल्लू में 34, लाहौल स्पीति में 9, मंडी में 176, शिमला में 134, सिरमौर में 52, सोलन में 35 और ऊना जिले में 47 नए मामले सामने आए हैं.
कहां कितनी है एक्टिव केसों की संख्या
किन्नौर जिले में एक्टिव केसों की संख्या 90 पहुंच गई है, जबकि कुल्लू में 234, लाहौल स्पीति में 50, मंडी में 1059, शिमला में 862, सिरमौर में 222, सोलन में 242 और ऊना में 274 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.