हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर की टिडोंग विद्युत परियोजना में दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा सुरंग में ट्रॉली टूटने की वजह से हुआ। इस कारण दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक हमीरपुर जिला का रहने वाला था, जबकि दूसरे का संबंध झारखंड से था। एक अन्य जानकारी के मुताबिक जख्मी मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर नहीं कही जा सकती।
हादसे की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, साथ ही प्रशासन व पुलिस को भी हादसे की सूचना दे दी गई।
उधर, हादसे को लेकर डीसी आबिद हुसैन ने कहा कि टनल के भीतर 5 मजदूरों के फंसने की सूचना मिली थी। तीन को रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दो की मौत हुई है। उन्होंने हादसे को लेकर मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसकी जांच एडीएम पूह को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं।