प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन से 118 सड़कें बाधित थीं।
हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। 24 घंटों के दौरान कसौली में 18.0 और धर्मशाला में 11.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
उधर, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन से 118 सड़कें बाधित थीं। सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में 40, चंबा 35, मंडी 25 और शिमला जिले में 12 सड़कें ठप हैं। वहीं, राज्य में 111 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। 85 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं। अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।