शिमला. हिमाचल प्रदेश में पैकेट बंद दूध के दाम बढ़ गए हैं. दूध बेचने वाली कंपनी वेरका ने दूध के पैकेट के दामों में इजाफा किया है और दाम दो रुपये बढ़ाए गए हैं. नई कीमतें शुक्रवार 19 अगस्त से ही लागू हो गई हैं.
कंपनी ने अपने सभी वर्गों के पैकेज्ड मिल्क के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं. शिमला के संजौली में वेरका बूथ चलाने वाले अंकुर मेहता ने बताया कि फुल क्रीम दूध 64 रुपये के बजाय 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इसी तरह स्टैंडर्ड मिल्क 58 की जगह 60 रुपये प्रति लीटर और टोन्ड मिल्क 54 के बजाय 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
जानकारी के अनुसार, इससे पहले कंपनी ने पहली मार्च 2022 को भी दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे. अब एक लीटर स्टैंडर्ड दूध 58 के बजाय 60 रुपये में मिलेगा.