हिस्ट्रीशीटर अनिल दीक्षित की हत्या कर इंस्टाग्राम पर आते थे लाइव, फैलाना चाहते थे दहशत, पुलिस ने दबोचा

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरा नगर थाना अंतर्गत बीते दिनों न्याय नगर में गुंडे अनिल दीक्षित को बदमाश ने गोली मारकर मौत के घाट उतर दिया था. मृतक अनिल दीक्षित भी दो थानों का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से ही बदमाश लगातार फरार थे.

क्राइम ब्रांच और हीरा नगर थाना पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. लेकन बदमाश अक्सर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खौफ पैदा कर रहे थे. साथ ही हत्याकांड एव अन्य अपराधों में गवाहों को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दे रहे थे. पुलिस के लिए इन आरोपियों को गिरफ्तार करना चुनौती बना हुआ था.

गुरुवार की रात क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात बदमाश है. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दरअसल बीते दिनों न्याय नगर में हुए अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपी पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद गिरफ्तार कर लिए हैं. आरोपी उज्जैन के बदमाश की गाड़ी से इंदौर आये थे और रैकी के बाद हत्या करके फरार हो गए थे. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद राजस्थान और मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों की खाक छानी लेकिन वह खाली हाथ ही रही. अंततः क्राइम ब्रांच ने गुरुवार की रात तीन बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस अफसरों का दावा है कि यह सभी आरोपी इंदौर की सीमा से ही गिरफ्तार हुए हैं.

जबकि जानकरी है कि आरोपियों को प्रदेश के ही दूसरे छोर पर स्थति एक जिले से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया. बदमाशों की इंदौर लेन के दौरान रस्ते में खातिरदारी भी जमकर की गई है. तीनों बदमाश बेहद कुख्यात हैं. गिरफ्तारी के वक़्त उनके पास हथियार भी था. पुलिस ने सतर्कता के साथ उन्हें गिरफ्तार किया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ प्रापर्टी के विवाद को लेकर कुछ समय से शानू सागर गैंग से जुड़े एक सदस्य का अनिल दीक्षित से विवाद चल रहा था.

प्रॉपर्टी को लेकर था विवाद

इसी वजह से अनिल दीक्षित को रास्ते से हटाने का फैसला लेते हुए बदमाशों ने कई दिनों तक रैकी की और अनिल दीक्षित को गोली मारकर उड़ा दिया. अनिल दीक्षित को गोली मारने के बाद भी बदमाश लगातार इलाके में खौफ पैदा करते रहे. गोलीकांड के बाद बदमाशों ने एरोड्रम इलाके में मृतक के घर के बाहर हवाई फायर किया था और उसके कुछ देर बाद बदमाशों ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रंगदारी दिखाई. उन्होंने एक के बाद एक करके लगभग 400 राउंड फायर करने की धमकी दी और शहर के कई गेंगस्टरों के नाम लिए.

बदमाशों ने सोशल मीडिया पर ही एक गवाह को भी धमकाया था. हालांकि इसके बाद मल्हारगंज थाना पुलिस ने अलग से केस दर्ज किया था. पुलिस ने तकनीक टीम का सहारा लेकर लोकेशन के आधार पर कई जगह दबिश दी. लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले. हीरा नगर थाना पुलिस संदेह के आधार पर पुलिस ने दस्तक दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही बताया वह अपना खौफ पैदा करना चाहते थे.

शानू सागर एरोड्रम इलाके में रहने वाले अंचल अवस्थी का साथी है. शानू उज्जैन की कुख्यात दुर्लभ गैंग से भी जुड़ा है. अंचल अवस्थी विवादित जमीनों के काम करता था. लेकिन हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आये अनिल दीक्षित ने भी विवादित जमीनों के काम में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दिया था. इसी को लेकर आरोपियों ने अनिल की हत्या को अंजाम दिया है.