सोलन में फ़ूड सैप्लिमेंट के तीन सैम्पल फेल हुए है | जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है | स्वास्थ्य सहायक आयुक्त एल डी ठाकुर ने कहा कि जो भी गलत उत्पाद बाज़ार में बेच कर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी | उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग विभिन्न क्षेत्रों से खाद्य पदार्थों के सैम्पल उठा रहा है | जिन के सैम्पल फेल होते है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाती है | कुछ दिन पहले भी दूध दहीं पनीर के भी 33 सैम्पल फेल पाए गए थे उनके खिलाफ भी कानूनी प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है |
खाद्य सुरक्षा विभाग के स्वास्थ्य सहायक आयुक्त एल डी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़ूड सप्लीमेंटस के तीन सैम्पल मानकों पर खरे नहीं उतरे है | उन्होंने बताया कि फेल हुए एक विटामिन सी के सैम्पल पर 1000 एम् जी शक्ति बताई गई थी लेकिन जब उसका टैस्ट किया गया तो उसकी शक्ति महज 176 थी | जिसके चलते वीटामिन बनाने वाली कम्पनी को नोटिस जारी कर दिया गया है | उन्होंने बताया कि जो पहले सैम्पल फेल हुए थे उनके खिलाफ क़ानून प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है जिसमे अभी तक 80 हज़ार रूपये का जुर्माना भी वसूला जा चुका है | उन्होंने कहा कि किसी भी उद्योग घटिया किस्म के उत्पाद बना कर बाजार में बेचने नहीं दिया जाएगा आवश्यतका पड़ी और उद्योगों को सील भी किया जाएगा |