अंकिता कौशल ने यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर अपने छोटे से गाँव चांगर का नाम रौशन कर दिया है। अंकिता अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने जा रही है इसको लेकर उनके परिवार और गाँव में बेहद ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। आप को बता दें कि अंकिता के पिता मनोज कुमार कौशल रिटायर्ड सूबेदार हैं । उन्होंने कहा कि आज उनका सीना फक्र से चौड़ा हो गया है क्योंकि उनकी बेटी ने नेट की परीक्षा पास कर ली है।उन्होंने कहा कि जो उनकी बेटी ने जीवन मे लक्ष्य रखा उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की ओर तब जा कर सफलता हासिल की।
अंकिता ने इस मौके पर बताया कि उनके पिता क्योंकि फौज में है इस लिए उन्हें भारत के कई राज्यों में जाना पड़ा। यही वजह है कि उन्होंने प्लस टू ओर दसवीं की परीक्षा जोधपुर से दी। उस समय वह लक्ष्य निर्धारित कर चुकी थी कि वह जर्नलिज़्म में ही अपना लक्ष्य बनाएंगी । उस लिए उन्होंने जर्नलिज़्म में डिग्री हासिल की । उसके बाद उनका सपना प्रोफसर बनने का था। जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की सफलता हासिल करने के लिए दिनरात एक कर दिया । यही वजह है कि वह नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर पाई। उन्होंने सभी युवाओं को सन्देश दिया कि सफलता का राज़ केवल मेहनत है । इस लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी चाहिए सफलता आप को खुद हासिल ही जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने उनका मनोबल कभी भी गिरने नही दिया। वहीं अध्यापकों ने भी उनका खूब मार्ग दर्शन दिया।