DC KC CHAMAN

अंतरराज्यीय सीमाओं पर कर्मियों की तैनाती

जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी चमन ने कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत जिला की अंतरराज्यीय सीमाओं पर अन्य राज्यों से आने वाले प्रदेश के निवासियों के समुचित प्रबंधन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशों की अनुपालना के लिए जिला के परवाणू नाका तथा टीटीआर नाका तथा क्वारेन्टीन केन्द्र पर कर्मियों द्वारा सेवाएं प्रदान करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। 


यह आदेश आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 30 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।


जिला दण्डाधिकारी ने 28 जुलाई से 02 अगस्त 2020 तक प्रातः, सांय तथा रात्रि समय की तीन शिफ्टों के लिए जिला के परवाणू नाका, टीटीआर नाका तथा क्वारेन्टीन केन्द्र में कर्मियों की तैनाती की है।


28 जुलाई से 02 अगस्त 2020 तक परवाणू नाके पर प्रातःकालीन डयूटी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणू के सुरेन्द्र कुमार एवं प्रवीण सिंह,  सांयकालीन डयूटी के लिए एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के पवन कुमार एवं सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय के अमित कौशल तथा रात्रि डयूटी के लिए महर्षि मार्कण्डेश्वर चिकित्सा महाविद्यालय कुम्हारहट्टी के प्रदीप और विक्रम उपस्थित रहेंगे। 


इसी अवधि में जिला के टीटीआर नाके पर प्रातःकालीन डयूटी के लिए सोलन होम्योपेथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की नेहा शर्मा एवं लता ठाकुर, सांयकालीन डयूटी के लिए एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के राजेश कुमार एवं रंजीत सिंह तथा रात्रि समय में एम.एन. डीएवी दन्त महाविद्यालय के विनोद डोगरा एवं देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहेंगे। 

इस अवधि के दौरान क्वारेन्टीन केन्द्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा मसूलखाना के लेखराम ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।