अनुपम खेर ने साझा की शिमला से जुड़ी पुरानी यादें, बोले…बॉयकॉट से फ्लॉप नहीं होती फिल्मे

शिमला, 22 अगस्त : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Bollywood actor Anupam Kher) इन दिनों शिमला में हैं। शिमला से संबंध रखने वाले अनुपम बताते हैं कि छोटे से शहर से शुरू हुआ, उनके इस  सफर में आज 530 से ज्यादा फ़िल्में हो चुकी है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि शिमला (Shimla) से उनकी बहुत पुरानी यादें जुड़ी हुई है। बचपन यही बीता और यहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।

    अनुपम खेर ने बताया कि आदमी के हौसले बुलंद हो और इरादे मजबूत हो तो कुछ भी नामुकिन नहीं। अनुपम खेर ने सोमवार को प्रेस क्लब शिमला (Press Club Shimla)में “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में बचपन से जुड़े किस्से व बॉलीवुड के सफर के बारे में अनुभव साझा किए।

वहीं,अनुपम खेर ने आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा”(Laal Singh Chaddha) के  बायकॉट पर कहा कि पहले भी फिल्में  बायकॉट (boycott) होती रही हैं, बावजूद इसके फिल्में हिट हुई है। अपने विचार रखने की सभी को आजादी है। फ़िल्म देखना या न देखना दर्शकों की इच्छा है।

      उन्होंने कहा कि PM Modi देश में अच्छा काम कर रहें हैं। हर आदमी जो वोट डालता है उसकी कोई न कोई विचार धारा अवश्य होती है। राहुल गांधी भी जब देश में देश की बात करेंगे वह उनके काम की बात भी करेंगे। देश भक्ति मन में ही नहीं बल्कि कार्यों में भी दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर टार्गेटिंग किलिंग पिछले लम्बे समय से हो रही थी, लेकिन धारा 370 के बाद अभी इसमें कमी आई है।