अन्य जिलों में JBT अपंग बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया पूरी, सिरमौर में क्यों नहीं….?

सिरमौर में जेबीटी अपंग की बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट अधर में लटका हुआ है। जिसके चलते प्रशिक्षित जेबीटी (अपंग) बेहद हताश हैं। प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने सूबे के उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से गुहार भी लगाई है। उद्योग मंत्री को सौंपे पत्र में शिलाई के राजेश कुमार व राजिंदर सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर 2021 को बैच वाइज पदों की भर्ती को लेकर काउंसलिंग हुई थी।

तकरीबन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी शिक्षा निदेशालय द्वारा रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जेबीटी के सामान्य वर्ग की बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट घोषित कर दिया जा चुका है। यही नहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्तियां भी दी जा चुकी हैं। लेकिन अभी तक निदेशालय द्वारा जेबीटी अपंग बैच वाइज भर्ती का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया की अन्य जिलों में जेबीटी अपंग बैच वाइज भर्ती का नतीजा आ चुका है तो सिरमौर का क्यों नहीं।     अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा पहले आचार संहिता का बहाना बनाकर रिजल्ट रोक लिया गया। लेकिन अब आचार संहिता खत्म होने के बाद नई सरकार को बने भी 4 महीने होने वाले हैं। बावजूद इसके रिजल्ट अभी भी घोषित नहीं किया है।

अभ्यर्थियोंका कहना है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। रिजल्ट घोषित न होने से वह मानसिक तौर पर परेशान हो चुके हैं।

उन्होंने सूबे के उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान के समक्ष आग्रह किया है कि जल्द ही निदेशालय को रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए जाए। उन्होंने मांग की है कि जेबीटी (अपंग) बैच वाइज भर्ती का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जाए।

उधर पूछे जाने पर शिक्षा उपनिदेशक (एलिमेंट्री) गुरजीवन शर्मा ने केवल इतना कहा कि जेबीटी (अपंग) बैच वाइज भर्ती को लेकर कुछ शंकाए थी, जिन्हें निदेशालय को भेजा गया है। समाधान होने के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।