अपना नोएडा क्या लंदन से कम है… अब यहां भी चलेंगी पॉड टैक्सियां, सिर्फ 3 देशों में चलती है ये ‘गजब’ गाड़ी

नोएडा में भी आबूधाबी, लंदन और दक्षिणी कोरिया की तरह सड़कों पर पॉड टैक्सियां दौड़ेंगी। अगर योजना कामयाब होती है तो पॉड टैक्सियां चलाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा।

 
  • सिर्फ यहां चलती है पॉड टैक्सी

    सिर्फ यहां चलती है पॉड टैक्सी

    पॉड टैक्सी का कॉन्सेप्ट दुनिया के लिए थोड़ा नया सा है। फिलहाल, लंदन में हीथ्रो एयरपोर्ट, अबूधाबी और साउथ कोरिया में पॉड टैक्‍सी का संचालन बेहतर तरीके से हो रहा है।

     

  • तैयारी शुरू है

    तैयारी शुरू है

    भारत में पॉड टैक्‍सी के लिए इंडियन पोर्ट रेल और रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईपीआरआरसीएल) ने डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है।

     

  • विदेश से सीखेंगे सिस्टम

    विदेश से सीखेंगे सिस्टम

    अब यीडा के अफसर दक्षिणी कोरिया, आबुधाबी और लंदन की यात्रा पर जाएंगे ताकि वहां की एजेंसियों से मिलकर पॉड टैक्सी के बारे में सीधे जानकारी ले सकें।

     

  • कहां से कहां जाएगी टैक्सी

    कहां से कहां जाएगी टैक्सी

    नोएडा में पॉड टैक्सी का रूट 14.6 किमी लंबा होगा। इस रूट से जो भी यात्री जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट से फिल्‍म सिटी जाना चाहेंगे, उनके लिए सुविधा होगी।

  • जमीन पर चलेगी कि हवा में?

    जमीन पर चलेगी कि हवा में?

    पॉड टैक्‍सी दो तरह से चलती है। एक ट्रैक पर और दूसरा केबल की मदद से हैंगिग मोड पर। भारत में इसे ट्रैक पर चलाए जाने की योजना है।

     

  • बिना ड्राइवर वाली गाड़ी

    बिना ड्राइवर वाली गाड़ी

    पॉड टैक्‍सी में ड्राइवर नहीं होता है। इसका संचालन पूरी तरह से कंप्‍यूटराइज्‍ड होता है। यूपी सरकार को इसके लिए करीब 642 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।