अपने आप मछलियों से भर गया नहर के पास रखा छाता! फिशिंग करने का विचित्र तरीका देख रह जाएंगे दंग

जिन लोगों ने कभी फिशिंग की होगी वो जानते होंगे कि मछली पकड़ना काफी बोरिंग काम होता है. घंटों फिशिंग रॉड को हाथ में पकड़े रहो मगर कांटे में एक भी मछली नहीं पकड़ में आती है. कई बार आपने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज देखे होंगे जिसमें लोग दावा करते हैं कि वो तेजी से मछली पकड़ सकते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Man catch fishes in umbrella video) हो रहा है जिसमें एक शख्स मछली पकड़ते नजर आ रहा है. उसका फिशिंग का तरीका इतना अनोखा है कि वो बिना कोई खास मेहनत किए कई छोटी मछलियों (catching fishes in umbrella viral video) को पकड़ ले रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट टेक एक्सप्रेस (techzexpress) पर अक्सर तकनीक, इनोवेशन और जुगाड़ से जुड़े मजेदार वीडियोज (innovative videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (catching fishes in umbrella video) शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स नहर के पास खड़ाकर मछली पकड़ते नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि इस टेकनीक में वो कोई खास कोशिश करता नहीं दिख रहा है, ना ही उसने पानी में मछली के लिए जाल बिछाने के उद्देश्य से चारा दिया है.

छाते में पकड़ी मछलियां
वीडियो में एक शख्स नहर के ऊपर बैठा है. उसके ठीक नीचे तेज धार में पानी बहता दिखाई दे रहा है. उसने एक मामूली काला छाता अपने हाथ में पकड़ा है. वो छाते को खोलकर उसे नहर की धार के सामने रख देता है. अपने आप छोटी-छोटी कई मछलियां उसमें पानी से निकलकर गिरती जाती हैं. कुछ ही देर में छाता काफी भर जाता है. आखिर मछलियों का अपने आप छाते में चले आना मुमकिन कैसे है ये तो नहीं समझ आ रहा है मगर इसे देखकर आपको जरूर हैरानी होगी.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ये वीडियो वायरल हो रहा है, इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आखिर अपने शौक के लिए इस तरह जानवरों को मारने की क्या जरूरत है. एक ने कहा कि ऐसे लोग निर्दयी होते हैं. एक शख्स ने कहा कि जब से कोविड फैला है, तब से इंसानों को कुछ भी नहीं खा लेना चाहिए. एक ने कहा कि फिशिंग नेट का प्रयोग किया जाना चाहिए था.