नई दिल्ली. देश में UPI पेमेंट बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इन दिनों ज्यादातर लोग कैश देने के बजाए ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन चुनते हैं, क्योंकि आज ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो गया है. इससे खुल्ले पैसे की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. UPI के जरिए आप न केवल दुकानों पर पेमेंट कर सकते हैं बल्कि फोन, बिजली, पानी, मेट्रो कार्ड, इन्वेस्टमेंट, टिकट, लोन की ईएमआई तक भी कर सकते हैं.
हालांकि अभी भी एक वर्ग ऐसा है जो ऑनलाइन पेमेंट नहीं करता है. इसका कारण ये है कि उन्हें पता नहीं है कि UPI ID कैसे बनाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अपने फोन में UPI ID कैसे बनाएं और उसका इस्तेमाल करें. तो चलिए शुरू करते हैं.
स्टेप 1: अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन कर ‘भीम’ ऐप को इनस्टॉल कर लें.
स्टेप 2: इनस्टॉल होने के बाद ऐप को ओपन करें और जिस भाषा में उपयोग करना चाहते हैं उसे चुने.
स्टेप 3: इसके बाद अपने सिम को चुनें जिससे बैंक अकाउंट लिंक्ड हैं.
स्टेप 4: अब आपको 4 डिजिट का पिन बनाना होगा. ये पिन एक तरह से ऐप लॉक के तरह काम करता है.
स्टेप 5: 4 डिजिट पिन चुनने के बाद अपना बैंक सेलेक्ट करें. इसके बाद बैंक अकाउंट को एसएमएस के जरिए वेरीफाई करें.
स्टेप 6: नंबर वेरीफाई होने के बाद अकाउंट शो करेगा. उस पर क्लिक कर दें.
स्टेप 7: फिर अपना डेबिट कार्ड ऐड करें और UPI PIN बना लें, जिसका इस्तेमाल पेमेंट करते वक्त करना होता है. ये 6 डिजिट का पिन होता है जिसे सेट करने के बाद याद रखना बेहद जरूरी है.