आईफोन खरीदने के लिए ज़्यादातर लोग किसी सेल या ऑफर का इंतज़ार करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, और आईफोन खरीदने के लिए किसी बेस्ट डील की तलाश में है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. दरअसल ऐपल आईफोन 13 पर बड़ी छूट मिल रही है. Croma Everything Apple सेल के तहत क्रोमा ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहक Apple iPhone 13 को 4,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप भी इस ऑफर का फायदा पा सकते हैं.
क्रोमा की वेबसाइट पर आईफोन 13 के 128 जीबी वेरिएंट को 71,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हे 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 67,990 रुपये हो जाएगी.
ऐपल iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोलूशन 1170×2532 पिक्सल का है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. प्रोसेसर के तौर पर ऐपल आईफोन 13 में Apple A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15 पर काम करता है. स्टोरेज की बात करें तो इस आईफोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है.
खास है iPhone 13 का कैमरा
कैमरा के तौर पर इस लेटेस्ट आईफोन 13 के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वहीं, इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इसमें 3240 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सेंसर की बात की जाए तो इस आईफोन में 3डी फेस रिकॉगनाइजेशन, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है.